आज मैं "Bread pizza" की Recipe share कर रही हूँ। इसे बनाना बहुत ही आसान हैं। ये कम Time में ही बन कर Ready हो जाता हैं। ये बच्चों को बहुत पसन्द आते हैं। तो आइये देखते है इसे बनाते कैसे हैं।
Ingredients :
Bread 2 slices
Butter
Pizza Sauce 1 tbsp
Chopped Capsicum 1 tsp
Chopped Onion 1 tsp
Black Pepper
Paneer 1 tsp
Chilly Fakes
Sweet Corn 1 tsp
Oregano
Mozzarella Cheese 1 tbsp
बनाने की विधि (Method of Preparation )
सबसे पहले Bread लेंगे अब उसके ऊपर Butter लगायेंगे।
अब इसके ऊपर Pizza Sauce लगायेंगे।
अब इसके ऊपर शिमला मिर्च डालेंगे।
अब इसके ऊपर प्याज और स्वीटकॉर्न डालेंगे।
अब पनीर डालेंगे।
अब इसमें Black Pepper डालेंगे।
अब थोड़ा सा नमक डालेंगे।
अब इसके ऊपर Mozzarella Cheese डालेंगे।
अब इसमें Oregano और Chilly Fakes डालेंगे।
अब एक पैन लेंगे उसमें Butter लगायेंगे और फिर उसमें Bread Pizza को रखेंगे।
अब इसे ढक कर 5 से 10 मिनट तक पकने देंगे।