हरीद्वार के खुबसूरत नजारे
हरिद्वार जैसा नाम से ही पता चलता है की हरि का द्वार। गंगा के किनारे बैठे तो कहीं और जाने का मन नहीं होगा मन को एक अलग ही सुकून मिलता है यहाँ।
सुबह की गंगा आरती की बात ही कुछ और है बहुत ही अदभुत नजारा होता है तो आइये शामिल होते है गंगा आरती में हर हर गंगे जय माँ गंगे।गंगा आरती के बाद हम आस पास के मन्दिर में घुमन के लिए निकल पड़े और हम मनसा देवी मंदिर, विल्केशवर महादेव मंदिर, दक्ष प्रजापति मन्दिर, गौरी तपोस्थली आदि जगहों पर घुमे और रात को हमारी ट्रेन थी उसके बाद हम घर आ गए
बहुत ही अदभुत नजारे देखने को मिले। आप भी कभी हरीद्वार जाएं तो इन जगहों पर जरूर जाएं और भी बहुत कुछ है हरीद्वार में घुमन के लिए।😊